ज्वालामुखी. पांचवें नवरात्रे के दिन ज्वालामुखी मंदिर में लगभग 15,000 श्रद्धालुओं ने ज्वाला माँ की ज्योतियों के दर्शन किये और ज्वाला माँ का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया. ज्वालामुखी मंदिर में पांचवें नवरात्रे में स्कन्द माता के रूप में ज्वाला माँ का पूजन किया गया.
मंदिर अधिकारी डॉ. अशोक पठानिया ने बताया की चौथे नवरात्रे को श्रद्धालुओं के द्वारा लगभग 18 लाख रुपये चढ़ाये गये. इसके साथ ही 3 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी भी ज्वाला माँ के मंदिर में चढ़ाया गया. उन्होंने यह भी बताया की छठे, सातवें और अष्टमी नवरात्रे को मंदिर पूरी रात श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला रहेगा और व्रत वाले श्रद्धालुओं को व्रत वाला प्रसाद भी दिया जायेगा.