मंडी(द्रंग). प्रदेश सरकार की योजनाओं और किये गये विकास कार्यों के प्रचार के लिये द्रंग क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने कटिंडी पंचायत के लांझणू गांव में जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर पूर्ण चंद ने कहा कि पीटीए और पैट शिक्षकों को सरकार अनुबंध के दायरे में लाये. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की इस मांग का वह सरकार के समक्ष खुला समर्थन करते हैं.
पूर्ण चंद ने कहा कि वीरभद्र सरकार का यह कार्यकाल कर्मचारियों सहित आम वर्ग के लिए खुशहाली भरा रहा है. सूबे के हजारों कर्मचारियों को तीन वर्ष के अनुबंध दायरे में लाना एक बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 60 हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया है.
पूर्ण चंद ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोत्तरी कर सामाज के इस वर्ग को राहत प्रदान की है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के आम वर्ग का विकास हुआ है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी प्रदेश के हर गांव घर पर उपलब्ध हो इस लक्ष्य को सरकार ने पूरा किया है.