बिलासपुर(घुमारवी). नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिये स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 8 अक्टूबर को होने वाला है. यह प्रतियोगिता आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हिमाचल प्रदेश खंड द्वारा करवाई जा रहा है.इसकी जानकारी घुमारवी इकाई के सचिव राम शर्मा ने दी.
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जो पूरे हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान हासिल करेगा उसे 25,000 मिलेंगे. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले को 15,000 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 11,000 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में मिलेंगे. इसके अलावा प्रदेश स्तर पर पांच हजार रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे.
इसी तरह जिला स्तर पर पहला स्थान पाने वाले को पांच हजार, दूसरे स्थान पर आने वाले को तीन हजार तथा तीसरे स्थान पर आने वाले को दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा एक हजार रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे.
राम शर्मा ने कहा कि बिलासपूर में दो हजार छात्रो को इस परिक्षा मे बैठाया जायेगा. उन्होंने बच्चों से कहा है कि इस परीक्षा मे बढ़-चढ़ कर भाग लें. बच्चों के अभिभावकों से भी निवेदन किया गया है कि बच्चो को इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये प्रेरित करें. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 20 रुपये देने होंगे.