शिमला(जाखू). मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को शिमला के जाखू में हनुमान मंदिर परिसर और मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हमेशा राज्य के धार्मिक मंदिरों, ऐतिहासिक स्थलों तथा स्मारकों के रखरखाव तथा जीर्णोद्धार के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया है.
उन्होंने कहा कि जाखू स्थित हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 1.32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. परिसर के सौंदर्यीकरण से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं तथा शिमला आने वाले पर्यटकों को और अधिक सुविधायें उपलब्ध होंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में धार्मिक पर्यटन में व्यापक संभावनाओ को देखते हुए धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें अपने प्रवास के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो.