हमीरपुर. प्रदेश में बढ़ रहे यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर हमीरपुर में भी शिक्षा विभाग ने स्कूलों में यौन उत्पीड़न कमेटियों के गठन करने के निर्देश दिये है. ताकि शैक्षणिक संस्थानो में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
उप शिक्षा निदेशक (उच्चतर) सोम दत्त सांख्यान ने हमीरपुर जिला के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के मुखियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि अभी तक स्कूल परिसर में बच्चों के माता पिता व कर्मचारियों की शिकायत निवारण और यौन उत्पीडऩ के बारे में शिकायत करने के लिए कमेटी का गठन किया जायेगा.
शिक्षा निदेशालय से बच्चों को स्कूल में सुरक्षित रखने के लिये कमेटियों का गठन करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुये हैं. गठित कमेटी के बारे में विस्तार से उनके दूरभाष नम्बर सभी दावेदारों की सुविधा के लिए नोटिस बोर्ड पर लिखे जायें.
यह भी पढ़े: चाइल्ड केयर में लड़कियों के साथ यौन शोषण
उन्होंने कहा आगे बताया कि सीसीटीवी कैमरे स्कूल परिसर के बाहर असुरक्षित स्थानों पर लगाये जाये. स्कूल के मुखिया ये भी सुनिश्चित करें कि समस्त कैमरे कार्य कर कर रहे हों. बाहरी व्यक्ति के स्कूल प्रवेश में रोक लगाई जाये. अध्यापकों और अन्य स्कूल कर्मचारियों को बच्चों की सुरक्षायें सलामती के लिये तुरन्त सही कार्यवाही की जाये. चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 और स्थानीय पुलिस दूरभाष नम्बर भी नोटिस बोर्ड पर लिखे जायें.