शिमला. हिमाचल प्रदेश में बुधवार का दिन महिलाओं के नाम रहा. मंत्रिमण्डल की बैठक में महिला को ध्यान में रख कर कुछ अहम फैसले हुये. राज्य सरकार के महिला कर्मचारियों को मिलने वाले मातृत्व अवकाश को मौजूदा 135 दिनों से बढ़ाकर 180 दिन करने का निर्णय लिया गया है. इस ख़बर से हिमाचल प्रदेश की हजारों महिला कर्मचारियों को राहत मिलेगी.
क्रिकेटर बनीं डीएसपी
मंत्रिमण्डल ने प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के लिये तीन प्रतिशत आरक्षण के तहत सीधी भर्ती से विशेष मामले के तौर पर एक बड़ा फैसला किया गया है. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेट कीपर सुषमा देवी को हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा में डीएसपी के पद पर नियुक्त कर दिया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की थी.