कांगड़ा. भाजपा के उपाध्यक्ष देवी लाल बीते बुधवार को पत्रकार वार्ता कर प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे. उन्होने पत्रकारों से बात करने के दौरान कहा कि विकास के नाम पर कांगड़ा में विनाश का खेल खेला जा रहा है. जिसका उदाहरण कांगड़ा में सीवरेज व पानी की पाइपों को बिछाने के लिए छोड़ा गया कार्य बयां कर रहा है. कांगड़ा के खराब हालातों को लेकर आये दिन लोगों का गुस्सा सरकार व कांगड़ा स्थानीय विधायक पवन काजल पर फूट रहा है. मगर कांगड़ा में न तो सरकार और न ही उनके विधायक काजल नजर आ रहे हैं. जबकि प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है.
कांग्रेस ने विकास ने नाम पर पत्थर ही पत्थर लगाये हैं
देवी लाल ने कहा कि आज सरकार व विभागों के लापरवाही के कारण कांगड़ा का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है. प्रदेश में कांग्रेस ने विकास के नाम पर सिर्फ पत्थर ही पत्थर लगाये और जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया है. कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों की पोल खुल गयी है. आम आदमी में सरकार की नीतियों के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के समय किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया. आज प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस चुकी है. भाजपा शासन में हिमाचल को एक नंबर का दर्जा प्राप्त हुआ था, जबकि कांग्रेस सरकार में एक मासूम गुड़िया को इंसाफ दिलवाने के लिए प्रदेश की जनता को संघर्ष करना पड़ रहा है. गार्ड होशियार सिंह की हत्या हो गयी और मुख्यमंत्री इसे सामान्य घटना बता रहे हैं. प्रदेश सरकार ने चुनावों के समय बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान करके युवा वर्ग के साथ भद्दा मज़ाक किया है.
वीरभद्र सिंह बेल वाले मुख्यमंत्री
उन्होने आगे कहा कि वीरभद्र सिंह बेल वाले मुख्यमंत्री है, उनके कारनामों के कारण वह जेल वाले भी जल्द ही बन सकते है. हिमाचल में भाजपा नरेंद्र मोदी की सरकार के आशीर्वाद से विकास का परिवर्तन लायेगी. जहां गडकरी ने करोड़ों की सड़के दी व करोड़ो रूपये केंद्र सरकार ने हिमाचल को जारी किया है. आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार, केंद्र सरकार से आये पैसे का उपयोग ही नहीं कर पा रही है.