सोलन (दून). दून क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी ने बीते शुक्रवार को मलपुर पंचायत के दासोमाजरा गांव का एक दिवसीय दौरा कर ग्रामीणों को करोड़ों की सौगातें दी है. दासोमाजरा गावं में पहुचनें पर विधायक का कार्यक्रताओं ने जोरदार स्वागत किया गया. विधायक ने दौरे के दौरान सरसा नदी पर सवा 2 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का नीव पत्थर रखकर पुल का निर्माण कार्य भी शूरू करवा दिया है. यह पुल छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा. इस मौके पर विधायक राम कुमार चौधरी ने लोगों की जनसमस्याएं भी सुनी. ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया.
इस मौके पर दून क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी ने एक जनसभा को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में राम कुमार ने दून भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दून भाजपा केवल मुद्दा विहीन बनकर रह गई है. दून भाजपा के लोग कहते है कि विकास नहीं हुआ है. अगर मेरा कोई भी काम झूठा साबित कर दे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा. विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा लोग मुझे चाहते है और इस बार 90 फीसदी से ज्यादा बहुमत से जीतने का उन्होनें दावा करते हुये यह भी कहा कि प्रदेश में काग्रेस की सरकार बनेगी.