सिरमौर(शिलाई). बारात मे जा रही आल्टो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों को गहरी चोंटे आई है. लाधी क्षेत्र के गावं खडकाह के समीप हुए दुर्घटना मे एचपी 01 एन 0173 आल्टो अनयंत्रित हो कर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है. घायलों को 108 की सहायता से शिलाई अस्पताल लाया गया. जहां से चारो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पावंटा अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा दुर्घटना के कारणों को जानने मे जुटी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गांव सुन्दराडी (शिलाई) से गांव बागनल (लाधी क्षेत्र) के लिए लगभग 9 बजे बारात ने प्रस्थान किया. जिसमे लगभग 20 से अधिक गाड़ियाँ एक साथ जा रही थी. बारात के नैनीधार से निकलते ही सड़क खराब होने के कारण आल्टो गाड़ी सबसे पीछे रह गई. लेकिन बचाव करने के बाद भी बदहालसड़क पर गहरे गड़ढ़ों व गोलमटोल पत्थरों के कारण खड़काह गांव के समीप अनियंत्रित हो कर गहरी खाई मे गिर गई.
जिससे अल्टो में बैठे बागना गाँव के ओम प्रकाश,30 वर्ष, भटवाड गावं के अमित नोटियाल 28, कामोटा गाव के उदय राम 28, और कुफर गावं के विजय कुमार 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विजय कुमार को अधिक चोटे आई है, जबकि बाकी तीन लोग खतरे से बाहर हैं.
शिलाई के उपमंडल अधिकारी योगेश चौहान ने तत्काल प्रभाव से विजय कुमार को 5 हजार व बाकि तीनों को 2-2 हजार रूपये फौरी राहत दी है जबकि कार्यवाहक बीएमओ एवी राघव ने जानकारी देते हुए बताया की सभी घायलों को रेफर किया गया है विजय के अलावा सभी लोग खतरे से बहार है. अचानक हुई दुर्घटना से सुन्दराडी गाँव मे माहौल गमगीन हो गया
बदहाल सड़क बनी दुर्घटना का कारण
नैनीधार से अम्बोटा लिंक सड़क को भले ही सरकार ने वाहनों के लिए पास किया हो लेकिन सड़क की इतनी दयनीय हालत है कि चलने पर यह पता नहीं चलता है की गाड़ी सड़क मे जा रही है या ढंगार मे जा रही है. सड़क मे बड़े-बड़े गढ्ढे और पत्थर है कई बार सड़क को ठीक करने की शिकायतें विभाग से की गई है लेकिन विभाग की लापरवाही दुर्घटनाओं का कारण बन रही है.