नई दिल्ली. गुरुग्राम में टैंक की सफाई के लिये उतरे एक व्यक्ति के साथ-साथ उसे बचाने गये दो अन्य लोगों की भी मौत हो गयी है. वहीं, एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है. खांडसा गांव स्थित कंपनी जे ऑटो कंपोनेंट के परिसर में यह हादसा हुआ.
परिजनों का आरोप है कि दशहरे की छुट्टी के दिन कंपनी के सुपरवाइजर ने बिनिस को सफाई के लिये बुलाया था. वहां उसे टंकी की सफाई करने को बोला गया. जब वह टंकी में सफाई के लिये उतरा तो गैस के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गयी. उसे बचाने के लिये उतरे राजकुमार, नन्हे, रिंकू जब टैंक में उतरे तो वह भी गैस की चपेट में आ गये. इसके बाद नन्हे और रिंकू की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि राजकुमार को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अस्पताल में राजकुमार ने होश आने पर बताया कि उसे मास्क या ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दिया गया था. वह जैसे ही टैंक में उतरा वह अचेत हो गया. उसके बाद वह खुद को अस्पताल में पाया. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छान-बीन शुरू कर दी है.