नई दिल्ली. शिवसेना अध्यक्ष उद्दव ठाकरे ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित पार्टी की दशहरा रैली में ठाकरे ने केन्द्र सरकार की नीतियों की आलोचना के साथ ही भाजपा के ‘हिन्दुत्व’ और ‘देशभक्ति’ पर भी सवाल उठाये. उद्दव ठाकरे जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ भाजपा के गठबंधन पर हमला करने से भी नहीं चूके.
अपने कार्यकर्ताओं को नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले से बचने की सलाह देते हुये उन्होंने कहा कि, “कश्मीर में आपका (बीजेपी) पीडीपी से कैसा वैचारिक संबंध है? जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को क्यों नहीं खत्म किया जा रहा है?”
उद्दव ठाकरे ने सरकार की नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुये कहा कि जो नोटबंदी का समर्थन करे वह देशभक्त और जो इसपर सवाल उठाये उसे देशद्रोही ठहरा दिया जाता है. उन्होंने कहा, “उन्हें देशभक्ति नहीं सिखाएं, ‘हमें देशभक्ति नहीं सिखाइए. अभी वह दिन नहीं आया है कि हमें देशभक्ति सिखाई जाए.’’
उद्धव ने कहा, “हमने हिंदुत्व के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया जब ‘हिंदुत्व’ को वर्जित शब्द माना जाता था. अगर वे (भाजपा) सोचते हैं कि हमारा उनके लिए कोई महत्व नहीं है, तो हम देखेंगे.”
उन्होंने बुलेट ट्रेन के मुद्दे पर कहा कि बुलेट ट्रेन की बजाय देश के रेलतंत्र को दुरूस्त किये जाने की जरूरत है. उद्दव की आलोचना के स्वर में यह भी शामिल रहा “मोदी ने अभी तक अच्छे दिन के सिर्फ सपने दिखाए, मगर अपनी नीतियों से देश के नागरिकों को प्रताड़ित करने के सिवा किसी के लिए किया कुछ नहीं.”
उन्होंने बांग्लादेश सरकार से अपील की कि वे अपने लोगों को वापस बुलायें.