मंडी. (सरकाघाट, मसेरन पंचायत) गत 27 सितम्बर को मसेरन पंचायत के मतलग गांव में हुयी बलबीर सिंह पुत्र लश्करी राम की मौत के आरोपियों बालम राम, विक्की उर्फ़ राजेंदर और रमेश चंद को रविवार को पुलिस ने स्थानीय अदालत में अग्रिम पुलिस रिमांड के लिए पेश किया. लेकिन अदालत ने उनको 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में मंडी भेज दिया.
इधर, मसेरन की प्रधान किरण बाला और महिला मंडल प्रधान बिना देवी की अगुवाई में करीब तीन दर्जन महिलाओं ने पुलिस स्टेशन आ कर फिर से कहा कि तीनों आरोपियों के ऊपर से हत्या की धारा को तुरंत प्रभाव से हटा दिया जाए और उनको रिहा किया जाए क्योंकि मृतक बलबीर सिंह की मौत गिरने से हुयी है, पिटाई करने से नहीं हुयी है. हालांकि महिलाओं की मुलाकात जांच अधिकारी एवं थाना प्रभारी से नहीं हो सकी.
इससे पूर्व भी गाँव की महिलाओं ने एसडीएम डॉ.सुरेश जस्वाल को ज्ञापन सौंप कर तीनों आरोपियों को रिहा करने की मांग कर चुकी हैं.
पुलिस थाना में दस्तक देने वालों में पंचायत प्रधान और महिला मंडल प्रधान के अतिरिक्त पंचशिला देवी, रेखा, रजनी, शशिबाला, प्रेमी, धीमी देवी, रेखा, रजनी कुमारी, वार्ड सदस्य प्रकाश चंद, प्रीतम सिंह, सनी कुमार,अतुल कुमार, सहित तीन दर्जन से भी अधिक महिलायें और पुरुष रहे.