हमीरपुर (नादौन). विधायक विजय अग्निहोत्री ने ग्राम पंचायत जोलसप्पड़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद सभी को मोदी की आभार रैली में आने का निमंत्रण दिया. विधायक द्वारा अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में किये गये कार्यों के लिए पंचायतवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया. पंचायत प्रधान सोमा देवी ने बताया कि जोलसप्पड़ पंचायत लगभग पच्चीस लाख रुपये के विकास कार्य विधायक के प्रयासों से हुये हैं.
वहीं केंद्र सरकार भी लगभग 16 लाख रुपये सीधा पंचायत दे रही है. विधायक ने कहा कि चुनावी मौसम आने पर कई लोग जनता को गुमराह करने के लिए जनता के बीच विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां फैला रहे हैं. कुछ नेता मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि सत्य यह है कि प्रदेश सरकार की इच्छाशक्ति में कमी व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व मुख्यमंत्री के बीच टकराव इसके साथ ही कॉलेज के लिये जमीन उपलब्ध न करवा पाने से मेडिकल कॉलेज के कार्य व नादौन का विकास रुका हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि जल्द प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जायेगा. इस अवसर पर महामंत्री पवन शर्मा,पवन कुमार,बूथ अध्यक्ष देश राज शर्मा,बीडीसी रमेश चंद,पूर्व चेयरमैन राजकुमार, विपन कुमार,डॉ बलबीर,संतोष कुमार,कमला देवी,जसवंत सिंह,रतन चन्द,शेर सिंह,कृष्ण चन्द,राजिंदर सिंह,मान चन्द,कश्मीर चन्द ,ज्ञान चन्द, रघुनाथ,प्यार चन्द, पंचायत प्रधान सोमा देवी व भाजपा नेता तारा चन्द ठाकुर तथा प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे.