नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल के पैतृक गांव करमसद से की. उन्होंने पटेल को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कांग्रेस की तीन पीढ़ियों पर प्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. पटेल का नाम लेते हुये उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहली पीढ़ी ने पटेल को उचित मान्यता और भारत रत्न नहीं देकर उनका अपमान किया. अमित शाह के साथ गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी मंच साझा किया.
पटेल को श्रद्धांजलि देने के बाद अमित शाह ‘गुजरात गौरव यात्रा’ पर निकल चुके हैं. अपने पहले चरण की यात्रा में वे मध्य गुजरात के विभिन्न इलाकों में दौरा करेंगे. इससे पूर्व 2002 में चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसी नाम से यात्रा पूरी की थी.
रैली को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आज गुजरात मॉडल को पूरा देश अपना रहा है. उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल का मजाक उड़ाने वाले लोगों को गुजरात की जनता जवाब देगी. रैली के समय चार-पांच लोगों ने आरक्षण को लेकर नारे लगाये जिसे पुलिस ने वापस हटा दिया.