हमीरपुर. बहुतकनीक कालेज बडू में स्किल इंडिया मिशन के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ सांसद अनुराग ठाकुर ने किया. एक दिवसीय रोजगार मेले के लिए सुबह से ही काफी संख्या में युवाओं ने शिरकत की. रोजगार मेले में देश की 33 प्रतिष्ठित कंपनियां साक्षात्कार के लिए पहुंची है. जो कि 3000 युवाओं को रोजगार देगी.
वहीं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है. जिससे काफी युवा लाभांवित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से प्रदेश के युवाओं को प्रदेश से बाहर भटकना नहीं पड़ रहा है और घर द्वार पर कंपनियां आकर रोजगार दे रही है.
ठाकुर ने कहा कि स्किल इंडिया मिशन एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और इसके माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण के साथ रोजगार भी मुहैया करवाना सुनिश्चित किया गया है.
गौरतलब है कि भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत गठित राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा इसका आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में स्किल इंडिया मिशन को पहुंचाने के दिशा में कार्यरत है. वर्ष 2022 तक कौशल विकास निगम देश मे 50 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने के लक्ष्य पर अग्रसर है.