कुल्लू. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार में अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है. भुंतर हवाई अड्डा से चण्डीगढ़ के लिए 70 सीटर विमान की हवाई सेवा शुरू की गई. वीरवार को कुल्लू से चंडीगढ़ हवाई सेवा का शुभारंभ केंद्रीय राज्य नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा के द्वारा किया गया.
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. चंडीगढ़ से कुल्लू तक का प्रति सीट किराया 5 हजार रुपए निर्धारित किया गया है. भुंतर हवाई अड्डा पर आयोजित कार्यक्रम को संबंधित करते हुए केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि चण्डीगढ़ से भुंतर की यह हवाई सेवा रोजाना अपनी सेवाएं देगी. भुंतर हवाई अड्डा में पहले 42 सीटर हवाई उड़ान होती थी, वो अब 70 सीटर कर दी गई है.
जल्द ही रात में भी उतरेगा जहाज़
उन्होंने कहा कि जल्द ही सांसद राम स्वरूप की मांग पर रात के समय जहाज को उतारने की सुविधा को शुरू किया जाएगा. ताकि रात को भी भुंतर हवाई अड्डा पर पर्यटक सुरक्षित पहुंच सके. वही, भुंतर हवाई अड्डा को भी जल्द केंद्रीय योजना उड़ान के तहत शिमला हवाई अड्डा से जोड़ा जाएगा. जिसमे पहले चंडीगढ़ से शिमला और शिमला से कुल्लू हवाई अड्डा तक हेलीकॉप्टर की सुविधा दी जाएगी. इस योजना पर कार्य हो रहा है और जल्द इस हवाई सेवा को शुरू किया जाएगा.
पूरे भारत मे विमानन क्षेत्र में कम्पनिया बेहतर कार्य कर रही है और हर साल पन्द्रह प्रतिशत से ज्यादा लोग हवाई सेवा का लाभ ले रहे है. मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि जल्द हिमाचल में ऐसा बड़ा हवाई अड्डा बनाया जाएगा जिसमे जेट विमान भी उतर सके. विमानन क्षेत्र में हर साल राज्यो में एक नए एयरपोर्ट को जोड़ा जा रहा है और 3 साल में 30 एयरपोर्ट नए बनाए गए है.
चंडीगढ़ से भुंतर के लिए उड़ाने शुरू होने से लोग अब आसानी से पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली पहुंच सकेंगे. चंडीगढ़ से कुल्लू पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से करीब आठ से दस घंटे का सफर तय करना पड़ता है. वही, कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबारी भी लंबे समय से भुंतर एयरपोर्ट के लिए हवाई सेवाएं बढ़ाने की मांग कर रहे थे. भुंतर-चंडीगढ़- भुंतर हवाई उड़ान शुरू होने से अब पर्यटन कारोबार को भी राहत मिलेगा और कारोबार में इजाफा होगा. एयरपोर्ट अथारिटी के निदेशक एसएस अंसारी ने बताया कि हवाई सेवा का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा किया गया है और अब पर्यटको को भी इस हवाई सेवा से सुविधा मिलेगी.
यह रहेगा फ्लाइट शैड्यूल
एयर इंडिया की 72 सीटर भुंतर-चंडीगढ़ हवाई सेवा के शेड्यूल के मुताबिक पहली फ्लाइट सुबह 6.45 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी, जोकि प्रात: 8.05 पर भुंतर पहुंचेगी. दूसरी फ्लाइट 8.35 पर भुंतर से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी तथा 9.20 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसके बाद 9.50 पर चंडीगढ़ से कुल्लू के लिए हवाई जहाज उड़ान भरेगा जो 10.35 पर कुल्लू लैंड होगा. तीसरी फ्लाइट दिल्ली के लिए 11.05 पर होगी जो 12.25 पर दिल्ली पहुंचेगी.