नई दिल्ली. केन्द्र सरकार दीपावली पर वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है. आज जीएसटी में संशोधन को लेकर दिल्ली में अरुण जेटली की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. जीएसटी की 22वीं बैठक में व्यापारियों और छोटे उद्योगों को आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिये कुछ बड़े कदम उठाये जा सकते हैं.
गुरुवार को पीएम मोदी के आवास पर वित्त मंत्री अरुण जेटली और अमित शाह के साथ बैठक हुई. बैठक में भाग लेने के लिये अमित शाह केरल में चल रही भाजपा की जन रक्षा यात्रा को छोड़कर शामिल हुये थे.
जीएसटी के लागू होने के बाद से व्यापारियों और उद्योगपतियों में इसकी प्रक्रिया लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. खास कर अलग-अलग स्लैब और रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को लेकर ज्यादा परेशानी है. साथ ही आर्थिक मंदी के लिये भी जीएसटी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. पिछले दिनों विपक्षी दलोंं के साथ ही भाजपा के भीतर से भी केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर सवाल उठे हैं.
बैठक में केन्द्र सरकार निर्यातकोंं को राहत दे सकती है. साथ ही छोटे व्यापारियों को टैक्स भरने की समय सीमा को डेढ़ महीने से बढ़ाकर तीन महीने किया जा सकता है. कुछ वस्तुओं के कर श्रेणी में भी बदलाव करने की भी संभावना है.