सोलन(अर्की). हिमाचल प्रदेश संयुक्त मोर्चा के उपाध्यक्ष इंद्र पाल शर्मा ने अपनी प्रेस वार्ता में राज्य सरकार पर कर्मचारियों को झुनझुना थमाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक में प्रदेश के 3 लाख कर्मचारियों और डेढ़ लाख पेंशनरों व 11 लाख बेरोजगार युवाओं को एक बार फिर चुनावी वादों को पूरा नहीं करके झुनझुना थमाने का काम किया गया है.
इंद्र पाल शर्मा ने सरकार पर सभी वर्गों को निराश करने का आरोप लगया. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, ” सरकार के पास तीनों श्रेणियों(कर्मचारी, पेंशनर व बेरोजगार) को देने के लिए धन नहीं है जबकि प्रदेश के उच्च वरिष्ठ अधिकारियों के लिए दोनों हाथों से पैसा लुटाया जा रहा है, यहां तक कि केंद्र सरकार से अनेक प्रोजेक्ट के लिये मिली राशि को भी उनके आराम व सुविधाएं देने पर खर्च किया जा रहा है जबकि सरकार ने प्रदेश को चार हजार करोड़ रुपये के कर्ज तले दबा दिया है.”
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल में कर्मचारी के अनेक नेताओं को बर्खास्त और निलंबित करने के साथ राजनीतिक आधार पर हजारों तबादले किये हैं. उन्होंंने चेताया कि सरकार को अगामी चुनाव में इसके परिणाम भुगतने होंगे.