मंडी(धर्मपुर). एचआरटीसी की ज्यादातर बसें शनिवार को कांग्रेस पार्टी की रैली में लगी होने के कारण बहुत से लोग समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंच पाये. बसें न मिलने पर लोग जगह-जगह खड़े होकर निजी वाहनों में लिफ्ट मांगते दिखे. रैली के लिये ज्यादातर बसें और टैक्सियां शनिवार को मंडी गयी हुई थी. करवा चौथ नजदीक होने के बावजूद भी क्षेत्र के ज्यादातर बाजार सुनसान ही रहे.
धर्मपुर में निजी बसें लोकल रूटों पर नाममात्र ही चलती है. लोगों के लिये एचआरटीसी की बसें ही एकमात्र सहारा होती है. अगर एचआरटीसी की बस नहीं चलती हैं तो लोगों के पास टैक्सी का सहारा होता है. लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है क्योंकि ज्यादातर टैक्सियां मंडी रैली के लिये निकल चुकी थी इस लिये टैक्सी भी नहीं मिल पा रही थी.
सरकाघाट में एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार जरियाल से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि सरकाघाट डिपू से कुल 70 बसें मण्डी रैली के लिये बुक हुई हैं. जिनमें से 27 धर्मपुर, 30 सरकाघाट, 13 बल्ह से गयी हुई है जिस कारण ज्यादातर लोकल रूटों पर शनिवार को बसें नहीं चल पायी.