शिमला. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज पुनः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हाॅस्टलों का दौरा किया और सफाई व्यवस्था एवं रख रखाव का जायजा लिया.
गौर रहे कि गत माह 27 सितम्बर को राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हाॅस्टलों का औचक निरीक्षण किया था और वहां फैली अव्यवस्था को लेकर उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को फटकार लगाई थी. उन्होंने 6 अक्तूबर को पुनः हाॅस्टलों के निरीक्षण की बात कही थी और तब तक सारी व्यवस्था सुचारू करने के कड़े निर्देश दिए थे.
निरीक्षण के पश्चात्, राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन, सभी हाॅस्टलों के वार्डन तथा कंस्ट्रक्शनविंग, इलैक्ट्रीकल व अन्य संबंधित अनुभागों के साथ एक बैठक की अध्यक्षत की. उन्होंने कहा कि निर्देशों के बावजूद 10 दिनों में जो कार्य हुआ है वह सामान्य सुधार है, उससे वह संतुष्ट नहीं हैं. इस कार्य में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझे और अपना कार्य ठीक प्रकार से करे. इसके बाद उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
होना चाहिए युद्ध स्तर पर काम
राज्यपाल ने निर्देश दिए कि जनवरी में हाॅस्टल बंद होने पर 45 दिनों के भीतर युद्ध स्तर पर कार्य होना चाहिए और सभी हास्टलोें की व्हाइट वाॅश, बाथरूम, बिजली की तारोें की सुव्यवस्था, फर्नीचर तथा अन्य बुनियादी सुविधाएं दुरूस्त होनी चाहिए. यह कार्य अलग-अलग ठेकेदार को दिया जाए और छात्रों के आने से एक सप्ताह पूर्व कार्य हो जाने चाहिए. उन्होंने निर्देश दिए कि 15 नवम्बर तक हाॅस्टलों तक जाने वाले सभी सम्पर्क मार्गों को पक्का व मैटलिंग का कार्य पूरा हो जाना चाहिए.
होगी हॉस्टल के वार्डन की ज़िम्मेदारी
हर हाॅस्टल के वार्डन की जिम्मेदारी होगी कि कमरों में विश्वविद्यालय के बाहरी का व्यक्ति न ठहरे. उन्होंने हाॅस्टलों में पड़े फर्नीचर की मरम्मत का कार्य 26 अक्तूबर तक पूरा करने के भी ठेकेदार को निर्देश दिए. धन की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई, जो 15 दिन के भीतर धन की व्यवस्था करेगी जो हाॅस्टलों में सुविधाएं जुटाने में खर्च किया जाएगा.
राज्यपाल ने हास्टलों के हर फ्लोर में पेयजल के लिए फिल्टर लगाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 26 अक्तूबर को वह पुनः विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे और व्यवस्थाओं को देखेंगे. उन्होंने विभिन्न कार्यों में लगाई गई धनराशि पर भी असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनकी यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक सभी हाॅस्टलों में व्यवस्था कायम नहीं हो जाती.
उन्होंने हाॅस्टलों में रह रहे विद्यार्थियों से भी बातचीत की तथा आग्रह किया कि वह स्वयं भी स्वच्छता जैसे अभियान चलाकर साफ सफाई की व्यवस्था बनाएं. कमरों की गंदगी देखकर उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता को भी जीवन में अपनाने का आग्रह किया.
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के टैगोर हाॅस्टल, डाॅ वाईएस परमार छात्रावास, शहीद भगत सिंह जनजातीय हाॅस्टल तथा श्रीखण्ड हास्टल का दौरा किया. विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति प्रो. राजेन्द्र चैहान भी इस अवसर पर उपस्थित थे.