शिमला(रामपुर बुशहर). सीपीआईएम ने आखिर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की गृह क्षेत्र रामपुर की विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर लिया है.
जबकि भाजपा व कांग्रेस अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की अंतिम सूची जारी नहीं कर पाई है. ऐसे में सीपीआईएम ने विस चुनाव को गंभीरता से लेते हुए जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके लिए बकायदा कमेटियों का गठन भी किया गया है.
सीपीआईएम ने विवेक कश्यप को मैदान उतारा है जो मूलरूप से उपतहसील ननखड़ी बगलती पंचायत के धनावली गांव के रहने वाले हैं. जो क्षेत्र से जुड़े दर्जनों मुद्दों को लेकर इस बार चुनावी मैदान में कूदें हैं और पार्टी ने भी उन्हें पूरा समर्थन देकर चुनाव दंगल में उतारा है. उनके मुद्दों में मुख्यरूप से भूमिहीनों को पांच बीघा जमीन दिलवाना है. इसके लिए परियोजना प्रभावितों को बेरोजगार को 70 फीसदी रोजगार उपलब्ध करवाना, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत से लागू करना, सडक़ों को दुरूस्त करना और मनरेगा में कार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध करवाना आदि है.
विवेक का कहना है कि वर्तमान कांग्रेस विधायक व सीपीएस ने क्षेत्र की अनेदखी की है. उनके पास स्वास्थ्य विभाग होते हुए रामपुर के महात्मा गांधी सेवा परिसर खनेरी सहित दर्जनों सीएचसी और पीएचसी में चिकित्सकों सहित दर्जनों कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हुए हैं. जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वे इन मुद्दों के लिए जनता के बीच जा रहे हैं और क्षेत्र के विकास के लिए बहुमत देने की मांग कर रहे हैं.