कांगड़ा(देहरा). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुख्यमंत्री द्वारा एम्स मेडिकल कॉलेज के मामले पर की गयी टिप्पणी पर विधायक ने ज़ुबानी हमला किया. विधायक ने कहा की मुख्यमंत्री प्रदेश में अपनी वाहवाही लूटने के लिये जो शिलायांस कर रहे हैं, मुख्यमंत्री ने इसके लिये धन अपने पास से दिया है या उनके पूर्वजों ने दिया है. विधायक ने कहा की मुख्यमंत्री की इसी छोटी सोच के चलते हिमाचल आज पिछड़ गया है.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एम्स मेडिकल कॉलेज के मामले पर की गयी टिप्पणी पर प्रदेश भाजपा ने कड़ा संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हुए बोला था की एम्स मेडिकल कॉलेज प्रधानमंत्री ने अपनी जेब से नहीं दिया है.
विक्रम ने कहा की मुख्यमंत्री बताएं की जो प्रदेश में जगह-जगह जाकर योजनाओं का शिलांयास कर रहे हैं तो क्या मुख्यमंत्री के उसके लिये धन उनके पूर्वज दे गए थे. मुख्यमंत्री ने अपनी जेब से दिये हैं ,विकास कार्यों के लिये पैसा कोई भी अपनी जेब से नहीं देता, यह सरकारी पैसा जनता के विकास कार्यों में खर्च होता है.
मुख्यमंत्री को तो एम्स मेडिकल कॉलेज के लिये प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं. विक्रम ने कहा की मुख्यमंत्री की इस छोटी सोच की वजह से हिमाचल पिछड़ा है.