सिरमौर (नाहन). पांवटा साहिब की पिपलिवाला पंचायत की एक मस्जिद में देर रात को धमाका हुआ है. धमाके से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सोशल मीडिया पर सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीण जमा हुए और पुलिस को सूचित किया गया.
बताया जा रहा है कि यह धमाका देर रात करीब 2 बजे के आसपास हुआ. मस्जिद के मौलवी ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रतिनिधियों को दी व पुलिस को सूचित किया गया. हालांकि यह धमाका ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला नहीं था. पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फोर्स बुलाकर आसपास के स्थल का भी जायजा लिया. प्रारंभिक जांच से मामला किसी की शरारत लगती हैै. उधर इस बारे में मौके पर पहुंचे एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.