लाहौल-स्पीति. लाहौल-स्पीति से कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंडी में आयोजित राहुल गांधी की रैली में भाग लिया. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला प्रवक्ता अनिल सहगल ने कहा कि विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लिया. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिन्दे और प्रभारी रंजीत रंजन से मंडी के परिधि गृह में भेंट कर उन्हें लाहौल एवं स्पीति की स्थिति से अवगत करवाया.
अनिल सहगल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिला का दौरा करने का निमंत्रण दिया जिसे प्रदेश प्रभारी ने स्वीकारते हुए जल्द जिला में आने का आश्वासन भी दिया. इस दौरान विधायक रवि ठाकुर ने रैली के दौरान राहुल गांधी को जिला लाहौल स्पीति के पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें खतग पहना कर सम्मानित किया.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने कहा कि मंडी में राहुल की सफल रैली ने मोदी लहर की हवा निकल दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जीत में लाहौल स्पीति से भी पार्टी उम्मीदवार को जिताकर दोबारा सरकार बनाने के लिये भरकस प्रयास करेंगे.