मंडी(जोगिंद्रनगर). इस बार के चुनाव में जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसा चेहरा जनता के सामने नजर आने वाला है जो सऊदी अरब से आकर हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ेगा. सऊदी अरब से अपने जन्मस्थान पहुंचे उद्योगपति प्रकाश राणा अभी हर पार्टी की तरफ देख रहे हैं. वहीं टिकट न मिलने पर निर्दलीय भी चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं.
मंडी जिला के जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गोलवां गांव निवासी प्रकाश राणा चुनाव लड़ने के लिये अपने मूल गांव पहुंच गये हैं. 1985 में बतौर कर्मचारी सऊदी अरब जाने वाले प्रकाश राणा आज वहां करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं. वह सउदी अरब में पार्टनरशिप में ट्रांस्टपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, डायमंड और इंजीनियरिंग इक्यूप्मेंटस का कारोबार करते हैं.
प्रकाश राणा का दावा है कि उन्होने सऊदी अरब में करीब 700 भारतीय को नौकरी दे रखा है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इलाके के करीब 80 लोगों को इन्होने सऊदी में रोजगार दे रखा है. 52 साल के कारोबारी अब जोगिंद्रनगर से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं.
प्रकाश राणा की मानें तो अभी कांग्रेस और भाजपा इनके सम्पर्क में हैं. यदि पार्टियों से भी टिकट नहीं मिला तो प्रकाश राणा निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. प्रकाश राणा मानते हैं कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ चुका है और इसी मुद्दे पर वह जनता की राय से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. उनका दावा है कि वह अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपने गांव वालों की भलाई के लिये खर्च कर देते हैं.
प्रकाश राणा बीते करीब 6 महीनों से इलाके में पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. वह बीच-बीच में सऊदी अरब भी जा रहे हैं. अब यह चुनाव ही बतायेगा कि विदेश में रहने वाले किसी देशी को जनता अपनाती है या नहीं.