हमीरपुर. जिला में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है. जिला प्रशासन आये दिन बैठकों पर बैठकें कर विभिन्न वर्ग के लोगों को चुनावों के प्रति जागरूक कर रहा है. हमीरपुर के उपायुक्त ने मीडिया को भी चुनावों के प्रति जागरूक किया व चुनावों संबधी विभिन्न जानकारी दी.
हमीरपुर के हमीर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उपायुक्त ने जिला में चुनावों के मद्देनजर की जा रही सभी तैयारियों के साथ ही मतदान के समय प्रयोग में आने वाली इवीएम और वीवीपीएटी मशीन के संचालन पर प्रकाश डाला.
उपायुक्त ने कहा कि वीवीपेट मशीन से चुनावों में पारदर्शीता आयेगी और लोगों का रूझान चुनावों मे बढ़ेगा. उन्होने कहा कि जो भी युवा मतदान की उम्र में पहुंच गये है. वह विभिन्न माध्यमों से अपना वोटर कार्ड बनवा ले जिससे इस चुनावों में वह भी अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर सके.
उपायुक्त संदीप कदम ने बताया कि जिला में 524 पोंलिग स्टेशन में 3 लाख 73 हजार 7 सौ 18 के करीब मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. इस बार 2 हजार 2 सौ 47 मतदाता नये जुड़े है. जिला में 800 से अधिक दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है. उन्होने बताया कि जिला की ईपी अनुपात 764 है जोकि प्रदेश में सबसे ज्यादा है .