सोलन. बेटियां बेटों से कम नहीं है यह बात सोलन की सुगंधा सूद साबित कर रही हैं. सुगंधा बेशक हिमाचल के छोटे से जिला सोलन से है. लेकिन आज उसकी काबलियत और लगन के कारण देश की नामचीन हस्तियां उसकी मुरीद हो गई है. बड़े-बड़े कई टीवी स्टार, गायक जावेद अख्तर, नेहा कक्कड़ को वह स्टाइलिंग की सेवाएँ दे चुकी हैं.
आज सारा सोलन सुगंधा की इस कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहा है. सुगंधा ने पुणे से फैशन डिजाइनिंग की डिग्री हासिल की. उसके बाद कुछ अलग करने के उद्देश्य से सुगंधा ने मुंबई का रुख किया. हज़ारों अड़चने होने के बावजूद भी वो हिम्मत नहीं हारी और आज वह मुंबई में कामयाब सेलेब्रेटी स्टायलिस्ट के रूप में जानी जाती है.
सुगंधा ने बताया कि मुंबई में उनका काम ही उनकी पहचान बन चुका है. आज वह काफी टीवी सेलिब्रिटीज़ के साथ काम कर रही है. आज कल वह सुप्रसिद्ध कॉमेडी क्वीन भारती की वेडिंग में स्टायलिस्ट की सेवाएं दे रही है. जिसमे वह दिन रात काम कर रही है.
उन्होने बताया कि वह टेली स्टाइलिंग का पड़ाव पार कर चुकी हैं. अब वह बॉलीवुड स्टाइलिंग में जाना चाहती है. उन्होने कड़ी मेहनत और लगन को अपनी सफलता का मूल मंत्र बताया और कहा कि करियर के शुरुआती दौर में सभी को हताशा हाथ लगती है. लेकिन उस से विचलित नहीं होना चाहिये. जो इस पर विजय पा लेता है सफलता उसके कदमों में होती है.
इसी तरह जब बेटियां आगे बढती है, कामयाब होती है तो वह और बेटियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनती है. आज यही वजह है कि सेलेब्रेटी स्टायलिस्ट बन कर वह सोलन में खुद सेलेब्रेटी नजर आ रही है. युवतियां उनसे जुड़ रही है और सुगंधा भी उनका मार्गदर्शन कर रही हैं.