मंडी(जोगिंद्रनगर). प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी राकेश चौहान ने कहा कि जोगिंद्रनगर क्षेत्र के समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रकाश राणा भ्रमित बयानबाज़ी कर क्षेत्र की जनता को गुमराह न करे. उन्होने स्पष्ट किया कि समाजसेवी प्रकाश राणा कांग्रेस कमेटी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं है और ऐसे में उन्हें कांग्रेस पार्टी का टिकट नहीं दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रकाश राणा जिस प्रकार जनता के बीच जाकर कह रहे हैं, कि कांग्रेस पार्टी का टिकट उनकी जेब में है, यह हास्यास्पद है. उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब जनता के प्रति समर्पित और उनके उत्थान के प्रति सोच वाली पार्टी है. उनका यह कहना कि कांग्रेस पार्टी का टिकट उनकी जेब में है, यह सरासर निराधार और झूठी बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने वाला है.
अपनी स्वच्छ छवि से चुनाव लड़ें, तो स्वागत है
उन्होने कहा कि चुनाव लड़ना सबका अधिकार है. वह चुनाव मैदान में जरूर आएं, यहां उनका स्वागत है. लेकिन, अपनी स्वच्छ छवि के साथ चुनाव मैदान में उतरें, न कि जनता को टिकट का झूठा प्रलोभन दे कर. उन्होने कहा कि प्रकाश राणा को तो कांग्रेस पार्टी की सोच का भी पता नहीं है. उन्होने कभी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी ग्रहण नहीं की. तो एसे में उन्हें पार्टी का टिकट मिलना नामुमकिन है तथा किस आधार पर वे जनता को कांग्रेस टिकट का झांसा दे रहे हैं. यह सरासर ‘हास्यास्पद’ है.
इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जगमोहन ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद शर्मा, कांग्रेस वरिष्ठ नेता भवनेश पंत, युवा कांग्रेस शहरी अध्यक्ष लक्की ठाकुर, पूर्व प्रधान रोपड़ी-कलैहड़ू सुनील कुमार सोनी, पूर्व युंका सचिव सुरेश पराशर, हर्षराणा पूर्व युंका राजेश राही, रविंद्र राठौर पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष और राजेश सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.