कांगड़ा(इंदौरा). एंटी नारकोटिक्स टीम ने तोकी मोड़ के पास गश्त के दौरान 5.60 ग्राम चूरा भुक्की पोस्त सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एसपी कांगड़ा रमेश छाजटा के दिशा निर्देशों के चलते डमटाल पुलिस चौकी के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टीम के गोविंद सिंह, संदीप कुमार ,देब आनंद बलविंदर सिंह, रमेश कुमार ने यह सफलता हासिल की.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में नारकोटिक्स टीम ने तोकी मोड़ के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 560 ग्राम चूरा पोस्त भुक्की सहित गिरफ्तार किया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विजय कुमार पुत्र बुद्दी दत्ता निवासी नगलभूर जिला पठानकोट(पंजाब) के रूप में हुई है. इस संदर्भ डीएसपी नूरपुर मेघनाथ चौहान ने बताया कि नशे के खिलाफ जंग को तेज कर दिया गया है और नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बक्श नही जाएगा.