लाहौल-स्पीति. विधायक रवि ठाकुर ने जिला कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता अनिल सहगल के माध्यम से प्रेस बयान जारी किया है. जिसमे कहा गया है कि लाहौल के मुलिंग, गुमलिंग ग्वाजंग, योचे, प्यूकर, तेलिंग इत्यादि के पुल लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनने हैं.
इन पुलों का जल्दी निर्माण कार्य शुरू करने के लिये विभाग के चीफ इंजीनियर, सुपरिटेंडेट इंजीनियर और अभियन्ता इत्यादि अधिकारियो के साथ केलंग में बैठक की गई. विधायक ने बताया कि सभी अधिकारी, पुलों के स्थानों का निरीक्षण करेंगे उसके बाद निर्माण कार्य तेजी से किया जायेगा.
इस दौरान अधिकारियों ने विधायक को बताया कि जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिला में काफी मात्रा में सड़कों की टायरिंग और पुलों के निर्माण कार्य हुए हैं. उन्होने बताया कि यांगला पुल के लिये नाबार्ड से 350 करोड़ रुपये का प्रावधान हो चुका है.