हमीरपुर (सुजानपुर). सुजानपुर उपमंडल के तहत एक लड़का और लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. कुछ युवकों ने पिटाई के दौरान लड़का लड़की का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. तंग आकर पीडि़त लड़की ने पुलिस थाना सुजानपुर में इसकी शिकायत दर्ज कर दिया. यह वीडियो पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था.
लड़के व लड़की की पहचान होने के बाद माहौल और बिगड़ गया. दोनों के परिवार वालों के कहने पर मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया है. पुलिस अब वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल में एक लड़की अपने दोस्त के साथ घर जा रही थी. रास्ते में कुछ युवकों ने दोनों को घेर लिया. पांच युवकों ने दोनों की जमकर पिटाई की और इसके बाद वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मारपीट के बाद अश्लील हरकतों का आरोप
पिटाई के बाद घर पहुंचे पीडि़तों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की बात दोनों के परिजनों को पता चल गई. आखिर में पुलिस थाना सुजानपुर में शिकायत दर्ज करवाई गई. शिकायत के आधार पर पुलिस अब पांचों युवकों की तलाश में जुट गई है.
पीडि़त लड़की ने बताया कि पांचों युवाओं ने पहले उसकी पिटाई और बाद में उसके साथ अश्लील हरकतें की. इस बारे में थाना प्रभारी सुजानपुर सुरेंद्र धीमान ने बताया कि लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.