मंडी (सराज). से भाजपा के विधायक जय राम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के थाची में किसान मोर्चा द्वारा आयोजित सम्मेलन में शामिल हुए. यहां पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जय राम ठाकुर को जोरदार स्वागत किया.
यहां पर जय राम ठाकुर ने मिल्क फैडरेशन के चेयरमैन चेत राम ठाकुर पर तंज कसा. उन्होंने तंज कसते हुये कहा कि तीन बार हारने के बाद भी चेत राम ठाकुर को कांग्रेस पार्टी से टिकट तो मिल सकता है, लेकिन जीत नहीं. जय राम ठाकुर ने कहा कि लगातार चौथी बार वह सराज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और पांचवी बार भी जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले हैं. इस बार की जीत ऐतिहासिक होगी और यह पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनेगी.
जय राम ठाकुर ने कहा कि चेत राम ठाकुर को टिकट लेने और जीतने का शौक तो है, लेकिन उनका सिर्फ टिकट लेने का ही शौक हर बार पूरा होता है जबकि जीतने का शौक कभी पूरा नहीं हो सकता. चेत राम ठाकुर चुनावी लाभ लेने के लिए राज्य सरकार के माध्यम से सराज में कोरी घोषणाएं करवा रहे हैं. अधूरे कार्यों के उद्घाटन हो रहे हैं. बिना बजट के शिलान्यास किए जा रहे हैं. उन्होंने थाची में सरकार द्वारा डिग्री कॉलेज खोलने की अधिसूचना को लेकर भी सवाल उठाए. बिना व्यवस्था के यहां कालेज खोलने की घोषणा की गई है.
जनता को विश्वास दिलाया
उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद कालेज का सुंदर भवन बनाकर जनता का समर्पित किया जाएगा. इस मौके पर सराज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. जय राम ठाकुर ने सभी का हार पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।