मंडी. हिमाचल प्रदेश भाजयुमो के महामंत्री रजत ठाकुर ने राज्य हथकरघा बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं धर्मपुर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर पर तीखा हमला बोला है. उन्होने कहा कि बीते विधानसभा के चुनावों में चंद्रशेखर ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी जब नामांकन भरा था तो उसमें उन्होने अपनी 20 हजार रूपये की एफडी और कुछ कैश दिखाया था. वहीं आज चंद्रशेखर के दोनों बच्चे प्रदेश के प्रतिष्ठित एवं सबसे महंगे सनावर स्कूल में पढ़ रहे हैं जहां वह सालाना 10 से 15 लाख रूपये बतौर फीस जमा करवा रहे हैं.
रजत ठाकुर ने कहा कि आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता चंद्रशेखर से यह जानना चाहती है कि इतना पैसा उनके पास कहां से आया?
रजत ने आरोप लगाया कि आज धर्मपुर में कर्मचारियों को तबादलों के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है. रजत ठाकुर ने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर बीते कई वर्षों से धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस बार भी महेंद्र ठाकुर फिर से जीत दर्ज करके विधानसभा पहुंचेंगे. उन्होने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में धर्मपुर विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है और अब इसकी भरपाई प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर ही होगी.