सोलन (दून). ग्राम पंचायत भटौलीकलां के तहत पलांखवाला के एक निजी अपार्टमेंट में एक ही दिन में 2 मर्डर होने से सनसनी फैल गई है. पहला मामला मंगलवार दोपहर को हुआ, जब एक युवक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को प्रशांत कुमार जो कि वैशाली बिहार निवासी बताया जा रहा है, अचानक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से नीचे गिरा पाया गया. अपार्टमेंट में रहने वाले लोग उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया.
अपार्टमेंट में काम कर रहे सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि युवक अक्सर यहां आया करता था और अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में एक युवक के साथ उसकी दोस्ती थी. इस घटना के बाद युवक और उसके परिवार ने साफ मना कर दिया कि प्रशांत मंगलवार को उनके यहां आया था. ज्यादातर लोग इसे प्रेम संबंध से जोड़ रहे हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
वहीं दूसरे मामले में उसी अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ कमरे के अंदर मिला. पुलिस को बुधवार दोपहर को सूचना मिली कि अपार्टमेंट में एक व्यक्ति का मर्डर हो गया है. मौके पर पाया कि मृतक के सिर व पेट पर किसी नुकीली चीज से चोट पहुंचाई गई थी. मृतक की पहचान तेजेंद्र ठाकुर के रुप हुई. मृतक गांव ठो हमीरपुर का निवासी था और वह झाड़माजरी में सकोट एडिल नामक दवा उद्योग के स्टोर में कार्य करता था.वह अपने दोस्त विजय साहु के साथ रह रहा था.
मृतक की पत्नी और उसके पिता के बयान के अनुसार वह तेजेंद्र को पिछले 2 दिन से फोन कर रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था. उन्हे किसी दुर्घटना की आशंका हुई, जिस पर वे परिवार सहित यहां पहुंचे तो देखा कि कमरा बाहर से बंद था. जब उन्होने कमरा खोला तो कमरे में बैड पर वह मृत पड़ा था.
एस एच ओ जय राम डोगरा ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों में गहनता से जांच कर रही है. पहले मामले में मृतक का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और दूसरे मामले में पुलिस ने परिजनों व अपार्टमेंट के मैनेजर की मौजूदगी में शव कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने तेजेंद्र के साथ रह रहे व्यक्ति को भी बुलाया है जिसे शनिवार से इस अपार्टमेंट में नहीं देखा गया है.