कांगड़ा (नूरपुर). नूरपुर के विधायक अजय महाजन द्वारा नूरपुर के लोक निर्माण विश्राम गृह में 15 महिला मंडलों को अच्छे काम के लिए इनाम दिया गया. 15 महिला मंडल को ईनाम के तौर पर 1, 84000 के चेक बांटे गये.
इस कार्यक्रम के दौरान अजय महाजन से सवाल भी पूछे गए. यहां उनसे पूछा गया कि एक ही पंचायत को नूरपुर ब्लॉक द्वारा आबंटन किये गये मकान बनाने के लिये आर्थिक सहायता क्यों दी गई? इस पर उन्होने पूर्व भाजपा विधायक पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व विधायक को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की आदत है. जिसका ना तो कोई सिर होता है और ना ही कोई पैर.
अगर मकान गरीब लोगों को बांटे जाते हैं तो ये गरीब लोगों का हक है. अगर किसी गरीब के घर के ऊपर छत नहीं है और ग्राम सभा उसे पारित करती है कि गरीब आदमियों को मकान मिलना चाहिए. अगर गरीब आदमी को मकान मिल गया तो उसमें बुरी बात क्या है. अगर पूर्व विधायक तथ्यों से परे बात करते हैं तो वह एक स्कैंडल खड़ा करते हैं जो कि स्वस्थ राजनीति नहीं.