बिलासपुर(घुमारवीं). एक अज्ञात शव के मिलने से घुमारवीं बस अड्डे पर सनसनी फैल गई है. खबर लिखने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस को शव की जेब से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है. जिससे यह पता लग सके कि शव किसका है. मृतक की उम्र 60 साल के करीब लग रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन शुरू कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर करीब दो बजे घुमारवीं बस अड्डे पर कुछ यात्री बैठे हुये थे. इसी दौरान लोगों ने वहां बेंच पर बैठे एक शख्स को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा जिससे दुर्गंध आ रही थी. यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने पाया कि उस व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की छानबीन की लेकिन उसके पास से ऐसा कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला जिससे शव की पहचान हो सके. पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि शव किसका है? और कैसे इसकी मौत हुई होगी? बहरहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. घुमारवीं के डीएसपी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है.