कुल्लू. अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं समाज कल्याण संस्थान द्वारा कुल्लू में एक पत्रकार वार्ता को आयोजन किया गया. संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सतीश ठाकुर उपाध्यक्ष डोला सिंह मेहता ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन देश भर में 80 के दशक से कार्य कर रहा है.
अब हिमाचल में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर लोगों को जागरुक करने की योजना पर कार्य कर रहा है. जिस तरह से कुल्लू जिला में दशहरा में हुए भारी भ्रष्टाचार की ख़बरें आ रही हैं. उनकी संस्था इस पर भी अपनी पैनी नज़र रखे हुए हैं. जल्द ही इस मामले पर आरटीआई लगा कर पूरे मामले को जनता के समक्ष रखा जाएगा, ताकि आने वाले समय में इस तरह के मामले न हो.
वहीं इस पत्रकार वार्ता में इंटक के राष्ट्रीय सचीव नवीन शर्मा ने कहा कि वर्तमान में राजनीति में भी भ्रष्टाचार के मामले आ रहे हैं. जिसे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. कांग्रेस के संगठन इंटक का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से बाबा हरदीप अपने आप को इंटक का अध्यक्ष कह रहे है और जिससे आम जनता को गुमराह किया जा रहा है.
यह अपने आप में भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा मामला है. संस्था इस मामले पर भी गहनता से छानवीन कर रही है, साथ ही उन्होने कहा कि हिमाचल में अभी एक माह पहले ही प्रदेशाध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. जल्द ही हिमाचल में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा.