मंडी(सुंदरनगर). सुंदरनगर के विशेष योग्यता वाले बच्चों के लड़कियों में स्कूल की छात्रा दीपिका का संगीत में चयन हुआ है. कलकत्ता के संस्थान द्वारा विशेष योग्यता वाले बच्चों के लिए विशेष ऑडिशन आयोजित किया गया है. जिसमें प्रदेश भर से विभिन्न रूप से दिव्यांग बच्चे शामिल हुए.
सुंदरनगर के हरिपुर स्थित विशेष योग्यता वाले बच्चों के लड़कियों में स्कूल से दीपिका सहित चार छात्राएं शिमला में ऑडिशन में शामिल हुई. जिसमें आठवीं कक्षा की दृष्टिबाधित दीपिका ने बेहतर प्रदर्शन किया और दीपिका का चयन हो गया. दीपिका को संस्थान की ओर से एक साल तक कलकत्ता में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
दीपिका के चयन से उसके स्कूल और परिवार में उसके भविष्य को लेकर खुशी की लहर है. उसकी प्रतिभा को इस मुकाम तक पहुँचाने को लेकर स्कूल के विशेष शिक्षकों के कार्यों की भी सराहना की गई है.
इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता
इधर, दिल्ली में इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के हाल ही में हुई विशेष योग्यता वाले बच्चों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया है. जिसमें 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्कूल की दिव्यांग छात्रा अंजली ने सील्वर मेडल और डिस्कस थ्रो स्पर्धा में दिव्यांग शालीनी ने ब्रांज मेडल प्राप्त कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है.
प्रधानाचार्य कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में स्कूल में शिक्षक वर्ग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया और दीपिका, अंजली और शालीनी को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया. इस अवसर पर प्रतिमा पंडित, मीनाक्षी शर्मा, पल्लवी गुप्ता, राजो देवी, सुनीता ठाकुर, मंजु गुप्ता, रीता सिंह, रिंकु राम, पंकज शर्मा, धर्मपाल, सुनीता देवी और प्रवीन कपूर आदि मौजूद थे.