मंडी. लंबे समय से पंडित सुखराम के परिवार की भाजपा में जाने की जो चर्चाएं चल रही थी. शनिवार शाम को उन चर्चाओं पर उस वक्त विराम लग गया जब यह परिवार सच में भाजपा में शामिल हो गया. पंडित सुखराम और उनका पोता आश्रय शर्मा दिल्ली में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा करते रहे और मंडी में कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे अनिल शर्मा ने भाजपा का पटका पहनकर पार्टी का दामन थाम लिया.
अनिल शर्मा ने मंत्रीपद से अपना इस्तीफा भी दे दिया है और पार्टी की सदस्यता को छोड़ने का ऐलान भी कर दिया है. वहीं भाजपा ने अनिल शर्मा को सदर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. उन्हें भाजपा का टिकट मिलेगा और इतिहास में पहली बार पंडित सुखराम के परिवार का कोई सदस्य भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में होगा.
अनिल शर्मा ने मीडिया के समक्ष इस बात को स्वीकारा कि वह भाजपा में शामिल हो गए हैं. अनिल शर्मा ने बताया कि सीएम वीरभद्र सिंह ने हमेशा ही पंडित सुखराम को नजरअंदाज किया है. बीते दिनों जब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे मंडी आए थे तो उस दौरान भी सीएम वीरभद्र सिंह ने पंडित सुखराम को आया राम-गया राम कहा था. इस बात से पंडित सुखराम के परिवार को काफी आघात पहुंचा था.
किया गया था नज़रअंदाज़
वहीं जब हाल ही में राहुल गांधी की मंडी में रैली हुई तो उस दौरान भी सीएम वीरभद्र सिंह ने अनिल शर्मा को यह कहा था कि वह पंडित सुखराम और अपने बेटे आश्रय शर्मा को रैली में नहीं लाएंगे. यदि ये दोनों रैली में आए तो सीएम वीरभद्र सिंह इस रैली से किनारा कर लेंगे. इन सब बातों को लेकर पंडित सुखराम का परिवार अंदर ही अंदर घुटन महसूस कर रहा था.
इसके बाद जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में चुनावों के लिए कमेटियों का गठन किया तो किसी भी कमेटी में अनिल शर्मा या उनके बेटे को जगह नहीं दी गई. इस बात को अनिल शर्मा, पंडित सुखराम और उनके बेटे आश्रय शर्मा बर्दाशत नहीं कर पाए. काफी लंबे समय से भाजपा की तरफ से पंडित सुखराम के परिवार को जो आमंत्रण मिल रहा था, उसपर विचार करने का सिलसिला शुरू हुआ. हाईकमान के साथ बात होने के बाद पंडित सुखराम, अनिल शर्मा और आश्रय शर्मा ने सपरिवार भाजपा का दामन थाम लिया.
अनिल शर्मा ने बताया कि पार्टी ने उन्हें टिकट देने का ऐलान कर दिया है और जो काम पंडित सुखराम और उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र में करवाया है अब वह उसके दम पर जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे. अनिल शर्मा ने कहा कि सदर की जनता ने हमेशा ही उन्हें प्यार दिया है और इस बार भी यह प्यार बरकरार रहेगा.