नई दिल्ली. आरुषि-हेमराज हत्याकांड में चार साल की सजा काट चुके तलवार दंपति आज डासना जेल से सोमवार शाम को रिहा हो गए हैं.
मालूम हो कि तलवार दंपत्ति को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरुषि-हेमराज हत्याकांड से बरी कर दिया है. हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि सीबीआई हत्या के आरोप साबित नहीं कर पाई है. दंपति को शुक्रवार को जेल से रिहा होना था लेकिन रिहाई की कॉपी समय से न मिलने की वजह से यह रिहाई शुक्रवार के बजाय सोमवार को हो रही है.
वहीं दूसरी तरफ इस फैसले से सीबीआई काफी निराश हुई है लेकिन उनका मानना है कि हार न मानते हुए वह आगे की कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
रिहाई के बाद तलवार दंपति कहां जाएंगे इस बाबत कयास लगाये जा रहें है. माना जा रहा है कि रिहाई से पहले ही यह सब तय हो गया है कि वो सबसे पहले कहां जाएंगे, कहां रहेंगे और इन सब में पुलिस कि तरफ से कड़ी सुरक्षा दी जाएगी. वहीं पुलिस के मुताबिक तलवार दंपति जहाँ भी जाएंगे उनको सुरक्षा दी जाएगी.