सिरमौर (नाहन). हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार के पुत्र कुश परमार इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होने अपने पुत्र चेतन परमार को चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई है.
कुश परमार नाहन चुनाव क्षेत्र से तीन बार जबकि पावटा चुनाव क्षेत्र से दो बार कांग्रेस के विधायक चुने गए हैं. कुश परमार को विधानसभा चुनाव 2012 में बीजेपी के राजीव बिंदल ने शिकस्त दी थी. कुश परमार ने कहा कि वह अपनी बढ़ती उम्र के चलते राजनीति से सन्यास ले रहे है. वह अब नई पीढ़ी को अवसर देना चाहते है.
मालूम हो कि, कुश परमार के पुत्र व हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार के पोते चेतन परमार ने पार्टी हाईकमान के पास टिकट के लिए आवेदन किया है. उन्होने पार्टी हाईकमान पर भरोसा जताते हुए कहाकि नाहन सीट से वही चुनाव लड़ेंगे.