बिलासपुर(घुमारवीं). आम लोगों को वोट वेरिफिकेशन मशीन(वीवीपैट) के इस्तेमाल और महत्व को समझाने के लिये चुनाव आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है.
जिसमें लोगों को ना केवल पोलिंग बूथ या स्कूलों में बल्कि चौराहों व बस स्टैंड पर भी इस मशीन के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को अमरपुर पंचायत के कस्बा पनोल में प्राथमिक पाठशाला पहेडिवीन में लोगों को वोट वेरिफिकेशन मशीन के बारे में जागरुक किया गया.
चुनाव अधिकारी राजेंद्र सिंह राणा और जोगिंदर सिंह ने बताया कि लोगों में इस मशीन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. उन्होने बताया कि वोट वेरिफिकेशन मशीन के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इस मशीन से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि लोगों ने जिस उम्मीदवार के पक्ष में अपना मतदान किया था, उस मत का लाभ उसी को मिले.