मंडी(धर्मपुर). रविवार को साईं फांऊडेशन के सौजन्य से धर्मपुर में डा. विजय मैमोरियल सिनियर सकैंडरी स्कूल में कैंसर जागरूकता शिविर लगाया गया. जिसमें करीब 50 महिला मंडलों की महिलाओं ने भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी.
इस जागरूकता शिविर में महिलाओं को होने वाले स्तन कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. चिकित्सकों की टीम में महिला रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल रहे. चिकित्सकों की टीम में डा. तनुप्रिया और डा. आर.एस. नेगी शामिल थी. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी.
महिलाओं के लिये स्वरोजगार
महिलाओं को साईं फांऊडेशन की तरफ से मुफ्त दवाईयां भी बांटी गयी. इसके अलावा महिलाओं के स्वरोजगार के लिये संस्था की ओर से स्वरोजगार कैंप का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं को रोजगार कैस मिले? इसकी जानकारी दी गयी.
सांई फांऊडेशन के फांऊडर सदस्य राजकुमार वर्मा ने महिलाओं से कहा कि वह अपना कार्यक्रम बतायें कि उन्हे कौन सा रोजगार चलाना है? इसके लिये साँई फांऊडेशन उनकी पूरी सहायता करेगा और उन्हें जो भी उपकरण चाहिये वह उपलब्ध करवायेगा.