कुल्लू. भारत निर्वाचन आयोग के ‘स्वीप’ नामक जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत कुल्लू जिला में भी चुनाव को देखते हुये व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसी अभियान के तहत 17 अक्टूबर को कुल्लू में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी. इस रैली के दौरान आम मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया जा रहा है तथा उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
‘स्वीप’ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक लाल सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय में आयोजित रैली में लोगों की खासी दिलचस्पी देखने को मिली. जागरुकता रैली में कई शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इनके अलावा महिला व युवा संगठनों, अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता और आम मतदाताओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी.
मंगलवार को सुबह दस बजे यह रैली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर से आरंभ हुयी. उसके बाद रैली भुटटी चैक, सर्कुलर रोड, सर्किट हाउस चैक, कला केंद्र, बंगा ट्रेडर्स पहुंचेगी. उसके बाद वापस कॉलेज गेट, क्षेत्रीय अस्पताल, डीसी व एसपी कार्यालय और ढालपुर चैक होते हुये रथ मैदान में संपन्न होगी. लाल सिंह ने बताया कि उपमंडल स्तर पर भी जागरुकता रैलियां निकाली जाएंगी.