शिलाई. शिलाई के विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने अपना चुनाव अभियान मिल्ला पंचायत से शुरू किया गया। बलदेव तोमर का मिल्ला पहुंचने पर सम्रथकों ने एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया. कांग्रेस का सबसे बड़ा गढ़ कहे जाने वाले मिल्ला में इसी कार्यक्रम के दौरान, पूर्व प्रधान जीत सिंह राणा अपने समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुये.
समर्थकों में जगदीश राणा, भरत राणा, लायक राम, सुरेश, सूरत, गोपाल राणा, बस्ती राम, बली राम, राजेश राणा, अतर सिंह, धनवीर राणा, मान सिंह, नरेश राणा, रमेश , अतर खेमटा, बस्ती राम, अम्र सिंह,भरत राणा, गोविन्द राणा, पंकज राणा, हितेन्द्र राणा, मोहर सिंह, बाबू राम, खजान सिंह व रमेश अपने परिवारों सहित भाजपा में शामिल हुये हैं। शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने सभी का पार्टी में स्वागत किया ।
बलदेव तोमर ने कहा की पुरे शिलाई क्षेत्र को विधायक निधि से बजट दिया है। जिससे पंचायतों का विकास हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब चुनाव अभियान शुरू हो गया है और सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ में काम करें ताकि प्रदेश में बनने वाली भाजपा सरकार में हमारा योगदान रहे और शिलाई क्षेत्र भी विकास की सीढ़ियाँ चढ़ सके।
इस मौके पर सतौन पंचायत के प्रधान रजनीश चौहान, पूर्व बीडीसी चैयरमेन बंसी राम, बाहदुर सिंह, शुप्पा राम, मदन राणा, अतर सिंह चौहान, बलदेव राणा, वीर सिंह, दिनेश राणा, सुख राम , मोहन सिंह, कल्याण सिंह तोमर, खजान सिंह पंडित के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे.