नई दिल्ली. मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग में खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित कुमार के शानदार प्रदर्शन को बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को करारी शिकस्त दी. बेंगलुरु बुल्स ने यह मुकाबला 64-24 से जीत लिया. कप्तान रोहित कुमार ने रिकॉर्ड 32 रेड पॉइंट बटोरे, जोकि प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा अंक है. बेंगलुरु बुल्स ने भी इस सत्र में एक मैच में सर्वाधिक अंक बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है.
वहीं यूपी योद्धा महज़ 24 अंक ही हासिल कर सकी. जिसमे 18 रेड और 4 टेकल अंक थे. यूपी की ओर से सुरेंदर सिंह ने 11 अंक बटोरे. हाफ़ टाइम से ही बेंगलुरु बुल्स ने 27-10 की बड़ी बढ़त बना ली थी, जिसे उसने मैच के अंत तक और बढ़ाते हुए बड़ी जीत में तब्दील कर दिया.
बेंगलुरु बुल्स के 21 मैचों में 54 अंक हो गए हैं तो वहीं यूपी योद्धा के 22 मैचों में 60 अंक हैं.
हरियाणा जीता
हरियाणा स्टीलर्स और पुणेरी पल्टन के बीच खेले गए दुसरे मुकाबले में हरियाणा ने 31-27 से जीत दर्ज की. हरियाणा की ओर से रेडर प्रशांत कुमार राय ने सुपर 10 लगते हुए 12 अंक हासिल किए. वहीं पुणे की ओर से सर्वाधिक अंक कप्तान दीपक हूडा ने जुटाए. उन्होंने टीम के लिए 8 अंको का योगदान दिया जो कि जीत दिलाने में काम न आ सका.
मालूम ही की ये दोनों टीम पहले ही प्लेऑफ़ में पहुँच चुकी हैं.