मंडी(नाचन). कांग्रेस के प्रत्याशी लालसिंह कौशल को टिकट मिलने के बावजूद ईलाके में उहापोह की स्थिति बरकरार है. लाल सिंह के सामने दामोदर चौहान आ गये हैं जिसे लेकर कार्यकर्ता दो धड़ों में बंटे दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं बातों को देखते हुये कांग्रेस पार्टी इस सीट से घोषित उम्मीदवार के नाम पर दुबारा विचार कर रही है.
अब देखना होगा कि नाचन सीट लालसिंह कौशल के पास रहती है या फिर दामोदर चौहान बाजी मार ले जाते हैं. दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है जिसमें इस बात का अंतिम फैसला हो जायेगा कि लालसिंह कौशल का टिकट बना रहता है या फिर कट जाता है. बता दें कि दामोदर चैहान नाचन से कई बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें कभी जीत नहीं मिली. लेकिन इस बार नाचन से कांग्रेस पार्टी ने दामोदर चैहान को टिकट देने का आश्वासन दिया था.
दामोदर चैहान अपने दलबल के साथ कांग्रेस में चले गए थे. नेताओं के साथ मिलते-जुलते रहे और उनके साथ बैठकें भी करते रहे, लेकिन जब टिकटों का ऐलान हुआ तो उनका नाम सूची से गायब था. इसी बात से गुस्साए दामोदर चैहान और उनके समर्थकों ने दिल्ली में ही डेरा डाले रखा है. इन चर्चाओं से नाचन विधानसभा क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है और नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की धुकधुकी बढ़ गई है. आपको बता दें कि भाजपा की तरफ से पूर्व विधायक विनोद कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.