नई दिल्ली. राहुल गाँधी लगातार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर हमलावर हो रहे हैं. एक बार फिर राहुल ने जय शाह के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट किया और लिखा कि ‘मित्रों, शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगा.
इस बार भी यह मामला ‘द वायर’ वेबसाइट की जय शाह के ऊपर की गयी रिपोर्ट से जुड़ा हुआ था. मालूम हो कि बीते दिनों अहमदाबाद की एक अदालत ने जय शाह मामले में आगे कोई रिपोर्ट प्रकाशित न करने के आदेश दिये हैं. इस मामले पर भाजपा लगातार बैकफुट पर जा रही है. इससे पहले भी राहुल गाँधी ने जय शाह मामले में बीजेपी पर तंज़ कसते हुए ट्वीट किया था. तब राहुल ने लिखा था “शाह-जादा को सरकारी कानूनी मदद! व्हाइ दिस, व्हाइ दिस कोलावेरी डा?”
इससे पहले अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर को लेकर ‘द वायर’ में ख़बर आने के बाद से राहुल गाँधी लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. वह जय शाह के बहाने नरेंद्र मोदी पर वार करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, जय शाह के मुकदमे में केंद्र सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता उनकी पैरवी कर सकते हैं.
हालांकि केंद्र सरकार ने तुषार मेहता को जय शाह के मामले में पैरवी करने के लिये ‘विशेष अनुमति’ दे दी है लेकिन अब भी यह आशंका कायम है कि भारत सरकार और जय शाह के मामले में पैरवी करते समय यदि ‘हितों के संघर्ष’ का मामला फंसता है तो एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के पद पर रहते हुए उन्हे भारत सरकार का पक्ष ही रखना होगा और ऐसे में वह जय शाह के मामले का कानूनी प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते.