कांगड़ा. प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के महासचिव व शाहपुर से कांग्रेस से टिकट की चाहत रखने वाले हंस राज ठाकुर पार्टी से नाराज हो गये हैं. उन्होने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह शाहपुर से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे.
हंस राज ठाकुर ने कहा कि कई नेताओं के बेटों को बिना जनाधार के टिकट दिये जा रहे हैं. जिससे पार्टी कमजोर हो रही है. उन्होने कहा कि वह 40 सालो से पार्टी से जुड़े है और पहले भी उनका टिकट 2 बार काटा गया है.
उन्होने कहा ‘यह कहां का न्याय है कि जमानत जब्त हुए लोगों को टिकट दिये जा रहे हैं.’ ठाकुर ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह ने जो गद्दी समुदाय पर बयान दिया था, उन्होने इसका विरोध किया था और इसी का खमियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.