नई दिल्ली. ढाका में खेले गए एशिया कप हॉकी के फ़ाइनल मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराकर एशिया कप अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में भारत ने मलेशिया को 6-2 से हराया था.
भारत की ओर से रमनदीप(तीसरे मिनट) और ललित उपाध्याय(29वें) मिनट के गोल ने भारत को तीसरी बार एशिया कप का विजेता बनाया.
मलेशिया की टीम से फ़ाइनल में पहली बार खेल रही भारतीय टीम को कड़ा मुकाबला देखने को मिला. ख़ासकर अंतिम 10 मिनट में मलेशिया की टीम ने भारत पर हमले किए. लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने अच्छा खेल दिखाया और मलेशिया के प्रयासों को सफ़ल नहीं होने दिया. मलेशिया की ओर से एकमात्र गोल शाहरिल सबाह ने पचासवें मिनट में किया.